कश्मीर के बारागाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। आज सुबह सुरक्षाबलों को इनपुट थी कि त्राल- पुलवामा के बारागाम गांव में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, लिहाजा सुरक्षाबलों ने एरिया को घेर लिया और आतंकियों को समर्पण करने के लिए कहा। आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 1 आतंकवादी मारा गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान समीर अहमद तंत्रय के रूप में हुई है जो स्थानीय आतंकवादी है और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक समीर जैश-ए-मोहम्मद से एक महीने पहले जुड़ा था। 2 नवम्बर को उसने आतंकी संगठन को ज्वाइन किया।
समीर जैश-ए-मोहम्मद से एक महीने पहले जुड़ा
बता दें कि बारागाम में दो आतंकियों के छुपे होने की खबर थी। इसमें से एक को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी की तस्वीरें भी सामने आई हैं।