देश मे कोरोना की तीसरी लहर तेज़ रफ़्तार से बढ़ रही है। कोरोना के मामलों में रोज़ वृद्धि दर्ज की जा रही है। बुधवार को देश में कुल 2,47,417 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 6 दिनों में नए मामलों का आकड़ा 150 फीसदी तक बढ़ गया है।

राहत की बात ये है कि बुधवार को 84 हज़ार लोग इस वायरस से स्वस्थ हो गए हैं। नए केसों के आंकड़े के साथ ही रिकवर होने वालों की संख्या में भी तेजी के चलते हालात कुछ हद तक नियंत्रण में हैं। आकड़ों के मुताबिक कुल रेकवरी दर भी 3.08% बढ़ गया है।
साथ ही दैनिक पाजिटिविटी दर में भी 13% बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

हालांकि राहत की बात यह है कि देश में वैक्सीनेशय़न की रफ्तार तेज है और अब तक 154 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टीका लगवाने वाले लोगों की स्थिति संक्रमण के बाद भी ज्यादा गंभीर नहीं हो रही है। ऐसे में अब भी बचाव के साथ टीका ही कोरोना संकट से निपटने का सबसे कारगर उपाय है।