भारत ने आज यानी शनिवार को अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परिक्षण कर लिया। मिसाइल का परीक्षण ओड़िसा के बालसौर से किया गया। इस बात की जानकारी सरकारी अधिकारीयों द्वारा दी गई। बता दें कि अग्नि पी मिसाइल अग्नि सीरीज की एडवांस्ड नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल है।

इस मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है। ये अग्नि सीरीज की छटी मिसाइल है। इस परमाणु सक्षम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। अग्नि प्राइम को या तो ट्रेन में ले जाया जा सकता है या कनस्तर में रखा जा सकता है।

गौरतलब है कि बीते दिनों भारत ने ओडिशा के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायु संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। इससे पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल का परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से किया गया था। वहीं, हीं अगले कुछ दिनों में डीआरडीओ की ओर से और कई बैलेस्टिक और क्रूज सीरीज की अत्याधुनिक किस्म की मिसाइलों का परीक्षण किए जाने की संभावना है।