देश में 15 से 18 साल के बच्चों के वक्सीनेशन की शुरुआत जल्द होगी। 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे 1 जनवरी से CoWIN पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे। उनके लिए वैक्सीन का विकल्प केवल Covaxin होगा। 3 जनवरी से COVID-19 के खिलाफ बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी के बीच यह घोषणा की गई।
CoWIN के प्रमुख डॉ आरएस शर्मा ने सोमवार को कहा, “15 से 18 साल के बच्चे 1 जनवरी से CoWIN पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे।” यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार “15-18 वर्ष के बीच के बच्चों के COVID-19 टीकाकरण और एचसीडब्ल्यू, एफएलडब्ल्यू और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक” के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन विकल्प केवल कोवैक्सिन होगा।
3 जनवरी से लागू होने वाले दिशानिर्देशों के अनुसार, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग CoWIN पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। डॉ आरएस शर्मा ने कहा कि CoWIN पर एक अतिरिक्त प्रावधान किया गया है जिसके माध्यम से छात्र अपने छात्र पहचान पत्र का उपयोग करके पोर्टल पर टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं क्योंकि कुछ के पास आधार या अन्य आईडी कार्ड नहीं हो सकते हैं।