देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,106 नए मामले सामने आए। साथ ही कुल 459 लोगों कि इस वायरस के कारण मौत हुई। इससे पहले कोरोना के 11,919 मामले दर्ज किए गए थे ,वहीं 470 लोगों की मौत हुई। कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीज़ों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 12,789 पहुंची
बीतें 24 घंटों में कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 12,789 रही। इसके बाद देश में कोरोना से ठीक हुए लोगों का कुल आकड़ा 3,38,97,921 हो गया है। बता दें कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 98.28 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
Also Read-महिला ने दी लाइलाज बीमारी HIV को मात, बिना दवा और उपचार के हुई HIV मुक्त
सक्रीय मामलों में भी गिरावट देखने को मिली है। अब सक्रीय मामले की कुल संख्या 1,26,620 पहुंच गई है। कोरोना का डेली पाजिटिविटी रेट 0.98 फीसद है। साथ ही अब तक भारत में कुल 115.23 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।