नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस टीमें भी लगातार छापेमारी और निगरानी अभियान चला रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों और भड़काऊ पोस्ट्स पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
असम में 15 गिरफ्तारियां
इसी सिलसिले में असम पुलिस ने दिल्ली धमाके के बाद आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट डालने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद इस कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को की गई 6 गिरफ्तारियों के अलावा, बीती रात कई और लोगों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं —
रफीजुल अली (बोंगाईगांव)
फोरिद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी)
इनामुल इस्लाम और फिरोज अहमद पापोन (लखीमपुर)
शाहिल शोमन सिकंदर और शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा)
रकीबुल सुल्तान (बारपेटा)
नसीम अकरम (होजई)
तस्लीम अहमद (कामरूप)
अब्दुर रोहिम मोल्ला और बप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा)
हिंसा का महिमामंडन करने वालों पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि असम पुलिस हिंसा या आतंकवाद का समर्थन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग सोशल मीडिया पर आतंकवादियों का समर्थन या हिंसा का महिमामंडन करते पाए जाएंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ आतंकियों तक सीमित नहीं है। जो लोग उन्हें समर्थन या नैतिक बल देने की कोशिश कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्व असम की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।