नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में अचानक भीषण आग लग गई। यह आवासीय परिसर डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर स्थित है, जहां कई राज्यसभा सांसद रहते हैं। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
वीवीआईपी क्षेत्र में मचा हड़कंप
ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स वीवीआईपी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और संसद भवन के बेहद नजदीक स्थित हैं, जिसके चलते इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
आग लगने का कारण अज्ञात
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। न ही अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी सामने आई है।
दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने में जुटे हैं, जबकि वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा कर्मी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।