सऊदी अरब। प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य की कामना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो मक्का मदीना में पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की दुआ करने का है। इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। ऐसे में ये भी चर्चा चल रही है कि आखिर ये मुस्लिम शख्स कौन है? जो प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने को लेकर मदीना में दुआ कर रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम सुफियान इलाहाबादी है, जो कि सऊदी अरब की एक कंपनी में काम करते हैं। वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, ‘ये हमारे प्रेमानंद महाराज हैं। हम हिंदुस्तान के हैं। हम इन्हें लाइक करते हैं, क्योंकि ये अच्छे और सच्चे इंसान हैं। अभी पता चला कि ये बीमार हैं। हम इनके लिए दुआ करते हैं।
यह वीडियो लगभग 1 मिनट 20 सेकंड का है। सुफियान अपने मोबाइल पर संत प्रेमानंद जी की फोटो दिखाते हैं और पीछे मदीना की मस्जिद स्पष्ट नजर आ रही है। इससे साबित होता है कि ये वीडियो सऊदी अरब के मक्का मदीना मस्जिद का ही है।अब सुफियान की इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग मुस्लिम शख्स के द्वारा प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य की दुवा को लेकर भावुक हो रहे हैं तो कई मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन के लोग सुफियान को धमकी भी दे रहे हैं।