चंडीगढ़ की हरनाज़ कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। 21 साल बाद ये क्राउन अपने देश वापस आया है। इस खबर से उनके परिवार के साथ-साथ देश में भी जश्न का माहौल है। हरनाज़ की उम्र 21 साल है। उन्हें मॉडलिंग के साथ ही स्विमिंग, घुड़सवारी, एक्टिंग और डांस में भी दिलचस्पी है।
21 साल बाद क्राउन अपने देश वापस आया
हरनाज़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स से मास्टर्स कर रही हैं। हरनाज़ ने बताया की उन्हें एक्टिंग पसंद हैं। उनका कहना है की अगर उन्हें मौका मिला तो वो फिल्मों में ज़रूर काम करना चाहेंगी। हरनाज़ पंजाबी हैं, ऐसे में वो पॉलीवूड इंडस्ट्री में पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं।
हरनाज़ संधू ने जीता सत्तरवा मिस यूनिवर्स पैजंत
बता दें कि ये सत्तरवा मिस यूनिवर्स पैजंत था, जो की 12 दसंबर को इज़राइल में आयोजित हुआ। साउथ अफ्रीका और पराग्वे को मात दे कर हरनाज़ ने भारत के सर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजाया। मिस यूनिवर्स में जाने से पहले हरनाज़ ने कहा था कि वो विश्व स्तर पर तिरंगा फहराना चाहती हैं। मिस यूनिवर्स के टाइटल के लिए पूरी मेहनत कर रही हूं।