टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। हालांकि खिताबी जीत के बाद मैदान पर जो नजारा दिखा, उसने खेल जगत को हैरान कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इससे पहले ही भारतीय टीम ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी दूरी बना ली थी।
इस पूरे घटनाक्रम पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह सब “ड्रामा” है। राउत ने कहा:“सीरीज़ की शुरुआत में ही, 15 दिन पहले, मोहसिन नकवी से हाथ मिलाया और तस्वीरें खिंचवाईं। अब देश को नौटंकी दिखा रहे हैं। अगर इतनी ही राष्ट्रभक्ति थी तो पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरना ही नहीं चाहिए था। ऊपर से नीचे तक सब दिखावा है। जनता को बेवकूफ़ बनाया जा रहा है।”
फाइनल मुकाबले के बाद जब नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान पर आए तो भारतीय खिलाड़ियों ने सख्त रुख अपनाते हुए ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। टीम इंडिया का कहना था कि अगर उन पर दबाव बनाया गया तो वे इस मामले की शिकायत आईसीसी तक करेंगे। आखिरकार नकवी को ट्रॉफी के साथ मैदान छोड़ना पड़ा।
तीनों मैचों में भारत का दबदबा
भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर पूरी तरह वर्चस्व दिखाया।
पहले मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
सुपर-फोर में टीम इंडिया 6 विकेट से जीती।
खिताबी मुकाबले में भी भारत ने 5 विकेट से बाज़ी मारी।