ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किंग खान के बेटे आर्यन खान की ज़मानत याचिका को कोर्ट ने एक बार फिर ख़ारिज कर दिया है। बीते दिन उनकी मां गौरी खान का जन्मदिन था। जन्मदिन पर उन्हें आस थी की आर्यन को ज़मानत मिल जाएगी ,पर ऐसा नहीं हुआ। इसी के कारण गौरी खान का फूट-फूट कर रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेटे आर्यन खान को हिरासत में देख नहीं रुके गौरी खान के आंसू
बता दें कि ये वीडियो उस वक़्त बना जब आर्यन को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। बेटे को देख गौरी खान अपने आंसू रोक नहीं पाई। इस वीडियो को पैपराजी ने फेसबुक पर शेयर किया। इस वीडियो में आर्यन को NCB द्वारा कोर्ट ले जाया जा रहा है, वहीं सामने एक कार में बैठी गौरी अपने हाथों से अपने आंसू छुपाती दिख रही हैं। वीडियो से शाहरुख़ और गौरी के फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं।
Also Read-आर्यन खान की मुश्किलें नहीं हुई कम, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
सभी फैंस उसपर कमेंट कर गौरी खान और उनके परिवार को होंसला रखने के लिए कह रहे हैं। साथ ही फैंस आर्यन की ज़मानत के लिए दुआएं भी कर रहे हैं। बता दें कि आर्यन के मोबाइल की चैट्स से हुए खुलासों के चलते उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। चैट्स में ड्रग्स लेने और अन्य ड्रग पार्टियों में शामिल होने की बातें की गई है। उनकी गिरफ्तारी से बॉलीवुड सितारे भी काफी सदमे में हैं।