नई दिल्ली। सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बीच कुछ संगठनों ने आज सोमवार 20 जून को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद की सूचना के मिलने ही सरकार सतर्क हो गई है।
इसी के चलते यूपी के नोएडा और राजस्थान के जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने जानकारी देते हुए बताया कि हम आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह पर बैठेंगे और शाम को 5 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए। इस योजना पर पहले युवाओं और संसद में चर्चा की जानी चाहिए, लेकिन उससे पहले, इसे वापस लिया जाना चाहिए।
भारत बंद के चलते झारखंड के सभी स्कूल बंद
अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के मद्देनजर झारखंड में आज सभी स्कूल बंद हैं। उर्सुलाइन कान्वेंट इंटर कालेज स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मैरी ग्रेस ने बताया कि 11वीं कक्षा के लिए जेएसी परीक्षा आज के लिए निर्धारित की गई थी। आज की परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।
भारत बंद को लेकर बिहार में अलर्ट
अग्निपथ के विरोध में भारत बंद को लेकर बिहार में खासतौर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि इस योजना का सबसे ज्यादा विरोध इसी राज्य में हुआ है। बंद को किसी राजनीतिक दल ने समर्थन नहीं दिया है, लेकिन संभव है कि कुछ पार्टियों के नेता अचानक सड़कों पर उतर सकते हैं।
बिहार के भाजपा कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाई
अग्निपथ योजना को लेकर राज्य में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिहार के भाजपा कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य के करीब एक दर्जन जिलों के भाजपा कार्यालयों में एसएसबी की तैनाती की गई है।