पटना। बिहार की महुआ विधानसभा सीट इस बार की हॉट सीटों में शामिल है, जहां पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं। तेज प्रताप यादव इस बार जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन शुरुआती रुझानों में उनका प्रदर्शन कमजोर दिखाई दे रहा है।
सुबह 11 बजे तक के परिणामों के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के संजय कुमार सिंह महुआ सीट पर 12,897 वोटों के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के मुकेश कुमार रौशन 8,794 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अमित कुमार तीसरे स्थान पर 4,569 वोटों के साथ हैं, जबकि तेज प्रताप यादव केवल 2,121 वोटों के साथ चौथे स्थान पर नजर आ रहे हैं।
तेज प्रताप यादव के दावे पर सवाल
तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लगातार जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन अब रुझान उनके लिए निराशाजनक साबित हो रहे हैं। इस सीट पर प्रचार करने के लिए तेजस्वी यादव ने भी सक्रियता दिखाई थी, लेकिन इसके बावजूद आरजेडी के उम्मीदवार इस सीट पर पीछे चल रहे हैं। एनडीए के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने अब तक सभी को पछाड़ते हुए बढ़त बनाई है।
2015 में जीत चुके थे तेज प्रताप
महुआ से तेज प्रताप यादव का यह पहला चुनाव नहीं है। 2015 में उन्होंने इसी सीट से आरजेडी के उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार उनकी पार्टी आरजेडी ने उन्हें महुआ से टिकट नहीं दिया और उन्होंने जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया। इससे पहले, 2020 में तेज प्रताप ने हसनपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी।