नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने ऐसा जनादेश दिया है, जिसने विपक्ष की राजनीति को पूरी तरह बदलकर रख दिया।
बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया
अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि
“आज बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। बीजेपी ने अकेले जितनी सीटें जीती हैं, उतनी कांग्रेस पिछले छह विधानसभा चुनावों में भी नहीं जीत सकी।” उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि हो सकता है कांग्रेस का एक और विभाजन देखने को मिल जाए।
बिहार से बंगाल तक BJP की लहर: पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के जनादेश ने पश्चिम बंगाल के लिए भी रास्ता बना दिया है। उन्होंने कहा, “गंगा बिहार से बहकर बंगाल जाती है… बिहार ने भी बंगाल में बीजेपी की विजय का मार्ग साफ कर दिया है। वहां भी जंगलराज हटेगा।”
बिहार में तेज विकास का दावा
पीएम मोदी ने अगले पाँच सालों में बिहार में बड़े पैमाने पर विकास का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि राज्य मेंनए उद्योग लगेंगे, निवेश बढ़ेगा ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों का कायाकल्प होगा।उन्होंने देश-दुनिया के निवेशकों और प्रवासी बिहारियों से कहा कि “यह बिहार में निवेश का सबसे उपयुक्त समय है।”
कांग्रेस और आरजेडी पर सीधा हमला
मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिन दलों ने दशकों तक शासन किया, उन्होंने बिहार की पहचान को नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने कहा, “जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, उनसे बिहार की परंपरा और संस्कृति का सम्मान कैसे उम्मीद करें? छठी मैया से माफी आज तक नहीं मांगी गई, और बिहार की जनता इसे कभी नहीं भूलेगी।”
झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के प्रति बिहार की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है और आज के नतीजों ने फिर इसे साबित किया है।
उन्होंने कहा, “बिहार ने उन ताकतों को धूल चटा दी है, जो लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती थीं। भारत अब सच्चे सामाजिक न्याय के लिए वोट कर रहा है—जहां तुष्टिकरण की कोई जगह नहीं।”
MY फॉर्मूला’ पर बड़ा बयान
आरजेडी-कांग्रेस के MY (Muslim-Yadav) फॉर्मूले पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में एक नया MY फॉर्मूला उभरा है, M यानी महिलाएं और Y यानी युवा। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा, चाहे किसी भी धर्म या जाति के हों, उन्होंने पुराने सांप्रदायिक फॉर्मूले को पूरी तरह खारिज कर दिया।
शांतिपूर्ण मतदान की सराहना
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में मतदान अब उत्सव की तरह होता है, जबकि जंगलराज के समय हिंसा और मतपेटियों की लूट आम बात थी। उन्होंने बताया कि 2005 से पहले हजारों जगह रिपोल होते थे, लेकिन इस बार दो चरणों के चुनाव में एक भी जगह फिर से मतदान की जरूरत नहीं पड़ी।
अब बिहार 25 साल की स्वर्णिम यात्रा पर
मोदी ने कहा कि बिहार अब विकसित भारत के मिशन को सबसे तेज गति देने वाला राज्य बनेगा। उन्होंने कहा, “जंगलराज वापस नहीं आने वाला। कांग्रेस और लाल झंडे वालों के दिन अब इतिहास हैं। आज के नतीजे विकास विरोधियों को करारा जवाब हैं।”