नई दिल्ली। मंगलवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक हड़कंप मच गया, जब मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-762 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुबह करीब 8 बजे मिली इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। विमान की लैंडिंग के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया गया। बाद में जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि यह धमकी ‘नॉन-स्पेसिफिक’ थी, यानी किसी वास्तविक और सटीक खतरे की पुष्टि नहीं हुई। फिर भी सतर्कता बरतते हुए पूरे प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की गई।
विमान के दिल्ली पहुंचने पर यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और एयरक्राफ्ट की गहन तलाशी ली गई। यात्रियों के सामान की भी बारीकी से जांच की गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू रही।
इंडिगो प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “मुंबई से दिल्ली जाने वाली उड़ान 6ई-762 में सुरक्षा खतरे की सूचना मिली थी। कंपनी ने तय प्रोटोकॉल के मुताबिक तुरंत संबंधित एजेंसियों को जानकारी दी और जांच पूरी होने तक पूरा सहयोग किया। हमने यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए जलपान की व्यवस्था की और उन्हें समय-समय पर अपडेट भी दिया। यात्रियों, पायलट और विमान की सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”