नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 5 कोर्ट परिसरों और 2 सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरे कॉल और ईमेल द्वारका कोर्ट, साकेत जिला कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और एक अन्य कोर्ट परिसर को भेजे गए। इसके अलावा द्वारका और प्रशांत विहार स्थित दो सीआरपीएफ स्कूलों को भी संदिग्ध ईमेल मिले हैं।
धमकी मिलते ही सभी जिला अदालतों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वॉड्स ने तुरंत सभी परिसरों की व्यापक जांच शुरू कर दी। साकेत कोर्ट परिसर ने सुरक्षा कारणों से दोपहर के भोजन तक कामकाज अस्थायी रूप से रोक दिया, जबकि अन्य अदालतों में भी प्रवेश और जांच प्रक्रिया सख्त कर दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार, यह धमकी भरा संदेश इस बार सीधे दिल्ली पुलिस और प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के प्रधान महानिदेशक को भेजा गया था। इससे पहले धमकी भरे ईमेल ज्यादातर कोर्ट या स्कूल प्रशासन को भेजे जाते थे, लेकिन इस बार तरीका अलग होने पर पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी यूनिट्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है और अदालतों व स्कूलों के बाहर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। अभिभावकों और आम लोगों से शांत रहने और केवल आधिकारिक अपडेट पर भरोसा करने की अपील की गई है।
सूत्रों ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि सभी धमकी भरे कॉल और ईमेल एक ही स्रोत से किए गए हैं या विभिन्न जगहों से। इससे पहले सोमवार को तीस हजारी और साकेत कोर्ट को भी धमकी मिली थी, जिसके बाद दिल्ली की सभी जिला अदालतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। ताज़ा धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर उच्च सतर्कता बरतते हुए सभी परिसरों की गहन तलाशी शुरू कर दी है।