श्रीनगर। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। चुनाव के बाद यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी। वहीं रविवार को सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक विधायक को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक बशीर अहमद वीरी के बैग से दो कारतूस बरामद हुआ, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों के अनुसार श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट से विधायक बशीर अहमद वीरी से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि विधायक बशीर अहमद वीरी इंडिगो के विमान से जम्मू जा रहे थे, इसी दौरान जांच के दौरान बैग से कारतूस बरामद हुआ।
लाइसेंस पेश करने को कहा गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक बशीर अहमद वीरी के पास वैध हथियार के लाइसेंस हैं। यात्रा के समय गलती से उनके बैग में दो कारतूस रह गए थे। फिलहाल उन्हें हुमहामा पुलिस स्टेशन में भेज दिया गया है, इसके अलावा उन्हें अपना लाइसेंस पेश करने के लिए कहा गया है। दरअसल, हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में बशीर अहमद वीरी ने श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा महबूबा मुफ्ती को हराकर 33,299 वोटों से जीत हासिल की थी।