नई दिल्ली। चीन समेत दुनिया के कई देशों में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर भारत में सतर्कता बरती जा रही है। केंद्र सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने भी कोरोना को लेकर हाल ही समीक्षा बैठक की थी, जिसमें मास्क और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के निर्देश दिए गए।
केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी एक्टिव मोड में आ गई हैं, आइए 10 प्वाइंट में जानें भारत में क्या-क्या एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
- सरकार ने टेस्ट बढ़ाने और नए साल को देखते हुए कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी की।
- एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे 2 फीसद लोगों के रैंडम कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।
- केंद्र सरकार ने राज्यों को भी अलर्ट करते हुए टेस्टिंग बढ़ाने और नए कोरोना मरीजों के सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजने को कहा है।
- प्राइवेट अस्पतालों में 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को नेजल वैक्सीन लगाने की इजाजत
- 27 दिसंबर को सभी अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल करने का फैसला किया है। कई राज्यों ने भी अपने अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का लिया निर्णय।
- राज्य सरकारें भी कोरोना को मात देने की तैयारी में जुटी।
- दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार ने तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। तीनों राज्यों ने टेस्ट बढ़ाने और अस्पताल व्यवस्था बेहतर करने का दिया निर्देश।
- उप्र में अब सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य।
- पुलिस कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का निर्देश।
- पंजाब सरकार ने कोरोना के टेस्ट बढ़ाने व अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश।
alert regarding Corona, alert regarding Corona in India, alert regarding Corona latest news,