चमोली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली पहुंचे. यहां उन्होंने माणा गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद हुए हादसे वाली जगह का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए. सीएम ने बताया कि सरकार प्रभावित श्रमिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए पूरी तरह सक्रिय है. वहीं ग्लेशियर टूटने से चार मजदूर की मौत हो गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 55 में से 50 लोगों को सर्च और रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं बाकी 5 लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि जो लोग रेस्क्यू किए गए हैं उनको ज्योतिर्मठ लाया जा रहा है और सभी का उपचार किया जा रहा है.सीएम ने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हायर सेंटर भी रेफर किया जाएगा.
सीएम ने इलाज करा रहे मजदूरों से की मुलाकात
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी आर्मी हास्पिटल भी पहुंचे, यहां उन्होंने इलाज करा रहे मजदूरों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देशि दिया कि खोज बचाव कार्य में किसी प्रकार आवश्यक संसाधनों की कमी न रहे जो भी आवश्यकताएं हैं उनको समय से चिन्हित किया जाए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से पूरी मदद मुहैया की जा रही है.