नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज 9वां कार्य दिवस है। तवांग में भारत-चीन सेना के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर आज राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।
यह भी पढ़ें
सेना के पराक्रम पर क्यों 6 इंच की हो जाती है राहुल गांधी की छाती: भाजपा नेता
इन पौधों को घर पर लगाने और पूजा करने से दूर होती है आर्थिक परेशानियां, जानिए पूरी खबर
संसद के दोनों सदनों में चीन के मुद्दे पर हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पार्टी और विपक्ष पर निशाना साधा है। गोयल ने कहा कि विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस पार्टी बहुत निचले स्तर पर राजनीति कर रही है। कई ऐसे संवेदनशील विषय होते हैं जिसपर UPA सरकार के दौरान भी चर्चा नहीं की जाती थी।
उन्होंने कहा कि इस बार भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में स्पष्ट रूप से अपना बयान रखा। मैं समझता हूं कि उसके बाद इस विषय को विराम देना चाहिए था लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हमारी सेना को हतोत्साहित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जिस प्रकार के बयान दिए उससे मैं समझता हूं कि सेना का मनोबल टूटता है।
बता दें कि चीन के मुद्दे पर विपक्ष दल के नेताओं ने आज कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा में हंगामा शुरू कर दिया और वॉकआउट कर गए। इससे पहले केंद्र सरकार को घरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हम चर्चा नहीं करेंगे तो और क्या चर्चा करेंगे? हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है।
Piyush Goyal in parliament, Piyush Goyal in parliament today, Piyush Goyal in parliament news, Piyush Goyal in parliament latest news,