भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश वासियों की चिंता बढ़ा दी है। देश में तीसरी लहर की शुरुवात हो चुकी है। आज देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए केस आ चुके हैं। गुरुवार को इस वायरस के 1.17 लाख से अधिक मामले सामने आए। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन के कारण दूसरी लहर की तुलना में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण में वृद्धि से ये साफ़ होता है कि 10 दिनों में दैनिक मामलों में 10 फ़ीसदी तक का उछाल आया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा केस मिले हैं।
महाराष्ट्र में 36,265 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं पश्चिम बंगाल में 15,421 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। दिल्ली की बात करें तो यहां 15,097 नए कोरोना के केस सामने आया। तमिलनाडु में 6,983 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, तो केरल में 4,649 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के 3121 नए मामले सामने आए।