कोरोनावायरस संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या तीन हजार के पार बनी हुई है। भारत में बीते 24 घंटों में 3 हजार 324 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 40 मरीजों की मौत हुई है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 79 हजार 188 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक कोविड-19 से 5 लाख 23 हजार 843 मरीज जान गंवा चुके हैं। फिलहाल, देश में 19 हजार 92 कोविड संक्रमितों का इलाज जारी है।
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,520 नये मामले सामने आए और संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली। दिल्ली में कोविड-19 के 1,520 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,075 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,175 हो गई है।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 155 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के ओडिशा में 12 नए मरीज मिले। महाराष्ट्र के के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 78,77,732 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,843 हो गई है।