भारत में एक बार फिर कोरोना की रफ़्तार में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 4 दिनों से कोरोना के कैसेज़ में जो गिरावट आई थी, वो एक बार फिर बढ़ गई है। धवार को आए बीते एक दिन के आंकड़े में कोरोना के 2 लाख 83 हजार नए केस मिले हैं। इसके साथ ही देश भर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 18 लाख 31 हजार हो गई है।
बता दें कि राहत की बात ये है कि इस वायरस से 1 लाख 88 हज़ार लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना के नए केसों में जिस तेजी से इजाफा हो रहा है, उससे माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में आंकड़ा 20 लाख के पार हो सकता है। देश में अब तक मिले कुल केसों की तुलना में एक्टिव मामले फिलहाल 4.83 फीसदी हैं।
इसके अलावा रिकवरी रेट भी लगातार तेजी से घट रहा है और यह अब 93.88 पर्सेंट है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक राहत की बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान नए केसों का आंकड़ा 4 लाख के पार नहीं जाएगा।