गोवा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई ने दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दानिश भारत में एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का संचालन करता था।दानिश चिकना का नाम पहले भी ड्रग्स से जुड़े मामलों में सामने आ चुका है। दिसंबर 2024 में भी उसे मुंबई में ड्रग ऑपरेशन के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। वह कथित तौर पर मुंबई के डोंगरी इलाके में दाऊद के ड्रग नेटवर्क को संभालता था।
यह गिरफ्तारी पहली बार नहीं है। 2021 में भी NCB ने दानिश को 200 ग्राम हशीश के साथ पकड़ा था। उस समय उसके खिलाफ ड्रग्स से जुड़े दो मामले दर्ज किए गए थे। मार्च 2021 में NCB ने मुंबई में एक ड्रग लैब की जांच की थी, जिसमें दानिश का नाम सामने आने के बाद वह राजस्थान भाग गया था।दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला से पूछताछ के दौरान दानिश चिकना का नाम उजागर हुआ था। NCB को शक है कि वह अब भी दाऊद के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और भारत में ड्रग तस्करी की गतिविधियों को अंजाम देता था।