नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सोमवार देर शाम एक जोरदार धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में हुए विस्फोट में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। धमाके की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि तीन कारें आग की चपेट में आ गईं, वहीं आसपास की कई इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे तक हिल गए।
घायलों को फौरन एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने इलाके को घेर लिया है। सुरक्षा एजेंसियां धमाके की जांच में जुटी हैं। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि दिल्ली, यूपी और मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
धमाके से हिली जमीन, कांप उठीं इमारतें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कुछ पल के लिए लोगों को लगा जैसे कोई बिल्डिंग गिर गई हो। राजधर पांडेय, जो पास ही रहते हैं, ने बताया – “मैंने अपने घर से आग की लपटें उठती देखीं। धमाका इतना तेज था कि घर की खिड़कियां हिल गईं। मैं छत से नीचे भागा तो हर तरफ अफरातफरी मची थी।”
एक अन्य चश्मदीद यासीन, जिसकी बैटरी रिक्शा जल गया, ने बताया – “करीब 7 बजे का वक्त था, ट्रैफिक लगा था। तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। मैं बेहोश हो गया। जब होश आया तो देखा कि मेरा रिक्शा और उसमें बैठे तीनों सवार जल चुके थे।”
‘ऐसा लगा जैसे मौत सामने खड़ी हो’
स्थानीय दुकानदार वली-उर-रहमान ने घटना का भयावह मंजर याद करते हुए कहा, “मैं दुकान पर बैठा था, तभी जोर का धमाका हुआ। ऐसा लगा धरती फट जाएगी। लोग एक-दूसरे पर गिर रहे थे, सब तरफ धुआं और चीख-पुकार थी। उस वक्त ऐसा लगा जैसे मौत हमारे सामने खड़ी हो।”
सड़क पर बिखरे शवों के अंग, दहशत का माहौल
एक अन्य निवासी ने बताया कि धमाके के बाद सड़क पर शवों के अंग बिखरे पड़े थे। “किसी का हाथ पड़ा था, किसी की देह का हिस्सा दूर जा गिरा था। कोई नहीं समझ पा रहा था कि आखिर हुआ क्या है।”
वहीं, बालवीर नामक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी कार में बैठे थे जब धमाके की आवाज आई – “अचानक एक शख्स मेरी कार के बोनट पर आ गिरा। मेरी गाड़ी का शीशा टूट गया। उस शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।”
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जांच जारी
धमाके के बाद डीसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।
फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि कार में रखा विस्फोटक उपकरण (IED) फटा हो, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और शांति बनाए रखने की अपील की है।