नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आगरा से स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार किया है। वह वसंतकुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) का डायरेक्टर है और उस पर कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं।
शिकायत के अनुसार, स्वामी चैतन्यानंद परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं को अपने कमरे में बुलाता था। EWS स्कॉलरशिप पर पढ़ रही छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें धमकाने और बहलाने के बाद अश्लील हरकतें करता था। अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस जांच में छात्राओं के मोबाइल फोन से अश्लील चैट्स भी बरामद हुए हैं। इनमें आरोपी ने लिखा था “मेरे कमरे में आओ, तुम्हें फॉरेन ट्रिप पर ले जाऊंगा, कोई खर्च नहीं करना होगा।” छात्राओं का कहना है कि आरोपी के इशारे पर तीन महिलाएं उनके मोबाइल से ये चैट्स जबरन डिलीट करवाती थीं। इन तीनों से भी पूछताछ की जा रही है।
एफआईआर में यह भी सामने आया कि आरोपी ने सुरक्षा के नाम पर गर्ल्स हॉस्टल में गुप्त कैमरे लगवा रखे थे। इसके अलावा, उसने अपने कैबिन के पीछे एक अलग कमरा बनवाया था, जहां छात्राओं के साथ गलत हरकतें की जाती थीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के एक ट्रस्ट से जुड़े 18 बैंक खातों और 28 फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को फ्रीज कर दिया है। इनमें लगभग 8 करोड़ रुपये जमा हैं। फिलहाल आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है और पुलिस छात्राओं के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।