नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ED ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतउल्ला खान के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी दिल्ली में करीब चार ठिकानों पर की जा रही है जिसमें ओखला से विधायक अमानतउल्ला खान का घर भी शामिल है। एजेंसी ये छापेमारी सीबीआई और दिल्ली सरकार की ACB में दर्ज मामलों पर संज्ञान लेकर कर रही है। अमानतउल्ला खान के खिलाफ तीनों एजेंसियों ने वक़्फ़ बोर्ड से जुड़े घोटाले में मामला दर्ज किया है।
अमानतउल्ला खान पर आरोप है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहने को दौरान 32 लोगों को गलत तरीके से भर्ती किया गया। इसके अलावा वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों को अपने करीबियों को मनमाने तरीके से देने का भी आरोप है। इससे ना सिर्फ़ वक्फ बोर्ड बल्कि दिल्ली सरकार का भी नुक़सान हुआ क्योंकि दिल्ली सरकार वक्फ बोर्ड को वित्तीय सहायता देती है।
इस मामले में सीबीआई ने साल 2016 में मामला दर्ज किया था और दिल्ली सरकार की ACB ने भी 2020 में अमानतउल्ला खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ACB में दर्ज मामले में अमानतउल्ला खान को सितंबर 2022 में गिरफ्तार भी किया गया था और उससे जुड़े ठिकानों से ₹24 लाख और दो अवैध हथियार भी बरामद किए गए थे। इस मामले में सीबीआई ने भी अमानतउल्ला खान और दूसरे आरोपियों के खिलाफ नवंबर 2022 में चार्जशीट भी दाखिल की थी।