नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम की बिहार में अग्निपरीक्षा जारी है। तीसरे दिन भी आर्मी अभ्यर्थी गुस्से में हैं। अग्निवीर बनने से पहले ही आग-बूबला हैं। बिहार में इसका असर कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है।
लगातार तीसरे दिन नौजवान सड़कों पर उतर गए। बक्सर से शुरू हुआ बवाल आरा और लखीसराय तक पहुंच चुका है। समस्तीपुर और बेगूसराय में भी भारी बवाल हुआ।
बिहार के अलावा यूपी, मप्र, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में भी इस योजना को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला। बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की एक बोगी को आग के हवाले कर दिया जबकि हरियाणा के पलवल में जबरदस्त हिंसा हुई।
बिहार में आज भी सुबह-सुबह ट्रेनें जल रही है। कल भी पांच ट्रेनों को फूंक दिया गया था। उप्र के बलिया में भी उपद्रवियों के निशाने पर ट्रेनें रही। पूरे उत्तर भारत में आग्निपथ योजना को लेकर नौजवान भारी उत्पात मचा रहे हैं। बिहार में आज भी तीन ट्रेनों को फूंक दिया गया।
कथित आर्मी अभ्यर्थियों ने अब अपना दायरा बढ़ा लिया है। समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को फूंक डाला तो लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया। वहीं, आरा के कुल्हड़िया में पैसेंजर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा भी बक्सर, बिहिया, आरा, कटिहार, बेगूसराय और बिहटा समेत कई जिलों में बवाल हो रहा है।
आरा में चेहरा ढंकने वाला उपद्रवी कौन?
बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है। कथित अभ्यर्थी गुंडागर्दी पर उतारू हैं। छात्रों की भीड़ में कुछ असमाजिक तत्व भी घुस गए हैं।
आरा रेलवे स्टेशन पर ऐसी की एक तस्वीर सामने आई। जिसमें कई लोग ऐसे दिख रहे हैं जो चेहरे को ढंके हुए हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।