पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की भारी पराजय के बीच यादव परिवार में बड़ा राजनीतिक भूचाल आ गया है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का चौंकाने वाला ऐलान किया है।
रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह “सारा दोष खुद पर ले रही हैं” और राजनीति से अलग हो रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्यसभा सांसद संजय यादव और रमीज़ ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था।
दिलचस्प बात यह है कि रोहिणी की इस पोस्ट के दो अलग-अलग वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पहले वर्जन में उन्होंने सिर्फ राजनीति और परिवार से दूरी बनाने की बात कही थी, जबकि बाद में एडिट किए गए वर्जन में संजय यादव और रमीज़ का नाम जोड़ा गया है। संलग्न तस्वीरों में दोनों पोस्ट के स्क्रीनशॉट देखे जा सकते हैं।
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि संजय यादव को तेजस्वी यादव का सबसे खास और प्रभावशाली सलाहकार माना जाता है। रमीज़ भी लंबे समय से तेजस्वी के बेहद करीबी माने जाते हैं, हालांकि पार्टी में उनका कोई आधिकारिक पद नहीं है।
RJD की करारी हार के बाद पार्टी के अंदर बढ़ती खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप ने बिहार की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। रोहिणी के इस कदम से यादव परिवार और RJD की आंतरिक राजनीति को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।