कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में विधायक हुमायूं कबीर शनिवार को नई बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करने जा रहे हैं। यह आयोजन मोरादिघी के पास 25 बीघा भूमि पर किया जा रहा है, जहां करीब 3 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। कार्यक्रम के लिए सऊदी अरब से दो काज़ियों के आने की भी पुष्टि हुई है, जो शनिवार सुबह विशेष काफिले के साथ कोलकाता एयरपोर्ट से रवाना होंगे। बड़े स्तर की व्यवस्थाओं और भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने इलाके को सुरक्षा की कड़ी निगरानी में ले लिया है।
टीएमसी द्वारा गुरुवार को पार्टी-विरोधी रवैया अपनाने के आरोप में सस्पेंड किए जाने के बाद भी हुमायूं कबीर इस आयोजन को लेकर पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि कई राज्यों के धार्मिक नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन स्थल NH-12 के पास स्थित है, जहां आमतौर पर राजनीतिक रैलियों जैसे बड़े आयोजनों की तैयारियां होती हैं।
कार्यक्रम में भीड़ के लिए शाही बिरयानी तैयार कराने हेतु मुर्शिदाबाद की सात केटरिंग एजेंसियों को अनुबंधित किया गया है। आयोजकों के अनुसार, लगभग 40,000 मेहमानों और 20,000 स्थानीय लोगों के लिए खाने के पैकेट बनाए जा रहे हैं, जिन पर 30 लाख रुपये से अधिक का खर्च आने का अनुमान है। संपूर्ण आयोजन का बजट 60–70 लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।
धान के खेतों पर बनाया गया विशाल मंच—150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा—करीब 400 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था के साथ तैयार किया गया है। इसकी लागत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है। भीड़ प्रबंधन के लिए 3,000 वॉलंटियर तैनात किए गए हैं, जिनमें से 2,000 ने शुक्रवार सुबह से ही काम शुरू कर दिया था, ताकि NH-12 पर यातायात में बाधा न उत्पन्न हो।
कार्यक्रम का समय-क्रम
आयोजकों द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार
सुबह 8 बजे: सऊदी काज़ियों सहित विशेष मेहमानों का आगमन
सुबह 10 बजे: कुरान की तिलावत
दोपहर 12 बजे: मुख्य शिलान्यास समारोह
दोपहर 2 बजे: सामुदायिक भोजन
शाम 4 बजे तक: पुलिस निर्देशानुसार मैदान खाली कराया जाएगा
कबीर ने बताया कि औपचारिकताएँ कार्यक्रम शुरू होने से दो घंटे पहले ही आरंभ कर दी जाएँगी।
ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट
कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद जिला पुलिस ने NH-12 पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए कबीर की टीम के साथ कई दौर की बैठकें कीं। बेलडांगा और रानीनगर थाना क्षेत्रों में करीब 3,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाईवे को चालू रखना सबसे बड़ी चुनौती है और भीड़ बढ़ने की स्थिति में कई डायवर्जन प्लान सक्रिय किए जा सकते हैं। अधिकारी ने कहा, “NH-12 पर भारी भीड़ के कारण जाम की आशंका है, इसलिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।” वहीं, कबीर का कहना है कि “यह इलाके के लिए ऐतिहासिक क्षण है, और लोग स्वाभाविक रूप से बड़ी संख्या में आएंगे।”