अहमदाबाद। आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से पहले धमकी देने के मामले में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख संस्थापक और नामित आतंकी पन्नू के खिलाफ 121(ए), 153(ए) (बी), 505 आईपीसी, यूएपीए और आईटी एक्ट 66 एफ के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
साइबर क्राइम डीसीपी अहमदाबाद अजीत रज्जन ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे संदेश पोस्ट किए गए और माहौल खराब करने की कोशिश की गई।
दरअसल, क्रिकेट विश्व कप शुरू होने से पहले खालिस्तानी समर्थकों ने दुस्साहस किया है। उसकी ओर से इस टूर्नामेंट को निशाना बनाने की बात कही गई है। यह कायराना रवैया उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनाया। गुरपतवंत सिंह पन्नू टूर्नामेंट के दौरान हमला करने की धमकी दी है।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए धमकी भरे संदेश में 14 अक्तूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के दौरान हमला करने की धमकी दी है। इसके अलावा फाइनल मैच को भी निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। पन्नू को जुलाई 2020 में यूएपीए (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था।
बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने वहां की संसद में दिए एक बयान में भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आई है।
इसके बाद दोनों देशों कनाडा और भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह दे डाली। इसी तनाव के बीच पन्नू ने कनाडा में भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया।