चंडीगढ़। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। ताजा रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी यहां 49 सीटों पर आगे है तो वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य 6 सीटों पर आगे है।
हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है। 12 शहरी क्षेत्रों में बीजेपी 10 पर आगे चल रही है. जबकि सिर्फ 2 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है।
कांग्रेस ने हरियाणा के नतीजों पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हरियाणा के नतीजों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या बीजेपी प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है।
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ। इससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीख को भी बदला। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पहले 1 अक्टूबर को मतदान होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दिया। उसके बाद हरियाणा चुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं।