चंडीगढ़। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। ताजा रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
हरियाणा में सबसे ज्यादा चर्चा में जुलाना विधानसभा सीट की है, जहां से ओलंपिक पदक से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट अपनी किस्मत आजमा रही हैं। विनेश ने पहले चरण में बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके लगातार छह चरण तक वह पिछड़ गईं। 7वें चरण में विनेश ने बाजी पलट दी और वह भाजपा उम्मीदवार योगेश कुमार से 38 वोटों से आगे निकल गईं। इसके बाद 8वें चरण में विनेश ने 2147 की बढ़त ले ली। अब विनेश फोगाट ने 6 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है।
पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट (4114) ने बीजेपी के योगेश कुमार (3900) पर 214 वोटों की बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे राउंड में योगेश ने बाजी पलट दी और वह आगे निकल गए। इसके बाद छह चरण तक योगेश कुमार आगे रहे, लेकिन 7वें चरण में विनेश फोगाट ने बड़ा उलटफेर करते हुए मामूली बढ़त हासिल की और फिर 8वें चरण में बढ़त को हजारों में पहुंचा दिया।
जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 15 चरण में वोटों की गिनती होनी है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, अभी तक आठ चरण पूरे हुए हैं। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट सबसे आगे हैं, वहीं, भाजपा प्रत्याशी योगेश कुमार दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं, जबकि तीसरे स्थान पर इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर हैं।