कालिंदी कुंज, दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर गोलीबारी हुई। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा के तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर कहीं भागने की योजना बना रहे हैं।
पुलिस ने कालिंदी कुंज के पुस्ता रोड पर घात लगाया। रात लगभग 3 बजे, दो बदमाश बाइक पर वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने बाइक नहीं रोकी। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश हरियाणा में हाल ही में हुई ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी हैं। ये दिल्ली भागे हुए थे और गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के शूटर बताए गए हैं। दोनों शूटरों के नाम राहुल और साहिल हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से राजधानी में अपराधियों की हरकतों पर कड़ी चेतावनी मिलेगी।