देश में कोरोना वायरस की रफ़्तार लगातार धीमी पड़ रही है। देश में इस वायरस की तीसरी लहर लगभग खत्म हो चुकी है। देश इससे अब मुक्त होने की राह पर है। बीत 24 घंटे में कोरोना के 25,920 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही 492 लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि इसी बीच करीब 66,254 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो उनकी संख्या 2,92,092 हो गई है। देश भर में अब तक 4,19,77,238 लोग रिकवर हो चुके हैं। पूरे देश में गुरुवार को 12,54,893 कोरोना टेस्ट हुए।
अब तक 75.68 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 174.64 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी है।