नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को देश की परवाह नहीं होती है, उन्हें इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि राष्ट्र का वर्तमान बने या फिर बिगड़े। ‘हर घर जल’ इवेंट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोग पानी के लिए बड़ी-बड़ी बातें जरूर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए काम नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सरकार बनाने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं करने पड़ते लेकिन देश के निर्माण के लिए ऐसा करना पड़ता है। कठिन परिश्रम करना जरूरी है।’ पीएम मोदी ने कहा भाजपा ने राष्ट्र के निर्माण का रास्ता चुना है। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि देश की समस्याओं का हल निकाला जाए और भविष्य को बेहतर किया जाए।
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा, ‘जो लोग देश की चिंता नहीं करते हैं, वे उसके बारे में कुछ नहीं सोचते। वे लोग जनता से पानी को लेकर बड़े वादे कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए विजन के तौर पर कुछ कर नहीं सकते।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की आर्थिक सुरक्षा के लिहाज से जल की चिंता करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीते 8 सालों में हमारी सरकार ने जल के संरक्षण पर जोर दिया है। हमने देश के 10 करोड़ ग्रामीणों तक पानी की सुविधा पाइपलाइन से पहुंचाने में सफलता पाई है। सभी के प्रयासों से सरकार को यह बड़ी सफलता मिली है। हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक नल से जल पहुंचाया जाए।
बीते महीने भी पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा था कि कुछ लोग देश में रेवड़ी कल्चर लाने की तैयारी में हैं।