सहारनपुर। बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास और फैक्ट्री पर आयकर विभाग की छानबीन आज चौथे दिन भी जारी रही। टीम ने सांसद के कई करीबी लोगों से पूछताछ की। साथ ही लेनदेन संबंधी कई अहम दस्तावेज और कंप्यूटर डिस्क कब्जे में ले ली। बताया जा रहा है कि टीम इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम से लैस है। टीम को सांसद के यहां टैक्स चोरी के साथ ही पैसा गल्फ कंट्री में भेजने के कुछ संकेत मिल रहे हैं।
विदेशी लेनदेन की जांच कर रही टीम
बसपा सांसद द्वारा पैसों का आदान प्रदान भी कई करीबी लोगों के साथ करने की जानकारी टीम को लगी है। इसमें कुछ लोगों की संलिप्तता भी पता चली है। टीम लगातार विदेशी लेनदेन और अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। उधर, केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान मार्ग से गुजरने वाले लोगों पर भी पैनी नजर रखे हैं।
मंगलवार से जारी है छानबीन
बता दें कि सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के यहां मंगलवार सुबह दिल्ली सहित कई स्थानों से आयकर विभाग की टीम ने पहुंचकर सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी। सांसद के ढोलीखाल स्थित पुराने आवास, लिंक रोड स्थित आवास और कार्यालय तथा हरोड़ा स्थित फैक्ट्री पर एक साथ पहुंची। टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान भी है। टीम के सभी स्थानों पर कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि सांसद के कई करीबी लोगों से उनके वित्तीय लेनदेन के बारे में भी टीम ने पूछताछ की और कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए। कई लोगों को टीम द्वारा अपने समक्ष बुलाया गया। कुछ करीबी ऐसे भी हैं, जिनके विदेशों में भी बड़े कारोबार हैं। ऐसे लोगों पर भी टीम की पैनी नजर रही। उन्होंने सांसद से इस बारे में भी गहन पूछताछ की है।
आवास और फैक्ट्री परिसर में ही है अधिकारियों की गाड़ियां
टीम की सभी गाड़ियां आवास और कार्यालय परिसर के अलावा फैक्ट्री परिसर में ही है। कुछ लोग उत्सुकता वश सांसद के आवास स्थित मार्ग से निकले और केंद्रीय बलों के जवानों को देखकर बिना रुके ही आगे निकल गए। सुरक्षाबलों के जवान किसी को भी आसपास रुकने की इजाजत नहीं दे रहे थे। आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय है।
IT raids at BSP MP Haji Fazlur Rahman house, BSP MP Haji Fazlur, BSP MP Haji Fazlur Rahman, MP Haji Fazlur Rahman,