नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मंगलवार की रात सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने देर रात बताया कि श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने आतंकियों का सामना किया।
पुलिस ने कहा कि श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हुए है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इस बारे में आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकवादी, नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे