जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। किसी को भी जम्मू से श्रीनगर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में कई जगह पर पत्थर और मलबा गिर आया है। साथ ही रात से भारी बर्फ़बारी हो रही है जिस कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करना पड़ा है। फिलहाल हाइवे को बहाल करने का काम जोरों पर चल रहा है।
अधिकारियों ने लोगों को नसीहयत दे हुए कहा कि जम्मू श्रीनगर NHW अभी भी बंद है। लोगों को सलाह दी जाती है कि जब तक बहाली का काम पूरा नहीं हो जाता है, तब तक NH-44 पर कोई यात्रा न करें।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर घाटी की जीवन रेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। आवश्यक आपूर्ति और अन्य समान से लदे कश्मीर जाने वाले ट्रक भी गुजरते हैं और इस राजमार्ग से कश्मीर की ओर फल ले जाने वाले ट्रकों की भी आवाजाही होती हैं और इसी सड़क के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों के लिए फल ले जाए जाते है।