पटना। नौकरी के बदले जमीन घोटाला में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तेजप्रताप यादव और हेमा यादव समेत अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर सभी आरोपियों को जमानत दी है।
बिहार के चर्चित लैंड फॉर जॉब मामले में आज, 11 मार्च को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। लैंड फॉर जॉब से जुडे CBI की Conclusive चार्जशीट मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने RJD सुप्रीमो लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत देते हुए बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और बेटी हेमा यादव समेत को जमानत दे दी। दोनों को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिली है।
बता दें कि यह मामला रेलवे टेंडर घोटाले से जुड़ा है, जिसमें CBI ने चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई की अंतरिम चार्जशीट पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए लालू परिवार को बड़ी राहत दी। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को तलब किया था। सभी नामजद आरोपियों को 11 मार्च को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने को कहा गया था।