बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उनकी उम्र 92 साल है। कोरोना की चपेट में आ कर गाइका की हालत बिगड़ गई है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लता मंगेशकर की उम्र को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लिया गया।
लता मंगेशकर के परिवार ने बताया, ‘दीदी में कोरोना के कम लक्षण हैं। लेकिन उम्र के हिसाब से उनपर ध्यान रखने की जरूरत थी। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया।’ बता दें कि लता जी ICU में भर्ती हैं। राहत की बात ये है कि सिंगर में कोरोना के लक्षण कम हैं।
लता मंगेशकर के कोरोना संक्रमित होने की खबर से बॉलीवुड गलियारों में हलचल है। सभी उनके स्वस्थ होने की की कामना कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना के चलते उन्हें निमोनिया हो गया है, जिसे कोविद निमोनिया कहते हैं। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित है। लेकिन उनकी कंडीशन स्टेबल है।