लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन में अपनी जीत का खाता खोल लिया है, वहीं जीत में एक बार फिर से युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी का भी अहम हाथ रहा। चेन्नई टीम के खिलाफ भले ही आयुष बडोनी ने बहुत छोटी सी पारी खेली हो, लेकिन उनकी ये छोटी सी पारी उस वक्त टीम के लिए सबसे अहम पारी बनकर सामने आई और टीम ने जीत का खाता खोल लिया।
कल रात IPL में जमकर रनों की बारिश हुई, जिसकी शुरूआत जडेजा की टीम ने की थी और अंत राहुल की टीम ने किया। पहले खेलते हुए चेन्नई टीम की शुरूआत शानदार हुई थी और उथप्पा का बल्ला जमकर बोला था, जिसके बाद बाकी के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। 20 ओवर में CSK ने कुल 210 रन बनाए और ये टारगेट चेज करना मुश्किल लग रहा था। लेकिन राहुल और डीकॉक की धमाकेदार शुरूआत ने टीम का काम आसान कर दिया और बाद में लुईस के साथ आयुष बडोनी ने मिलकर टीम को 6 विकेट से जीता दिया।
लेकिन गेंद से बमबारी करने वाले बडोनी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे वो नहीं करना चाहते थे और उसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। आयुष बदोनी ने शिवम दुबे की शॉर्ट लेंथ गेंद पर शानदार स्वीप शॉट के साथ छक्का लगाया, लेकिन गेंद मैच देख रही एक महिला के सिर पर जा लगी। महिला दर्द से कराहने लगी और अपने सिर को सहलाते हुए नजर आई। घायल फैन के साथ आई एक और महिला ने उन्हें गले लगाया। आसपास जितने भी दर्शक थे वो उनके पास आ गए।
हालांकि, गंभीर चोट नहीं थी। कुछ देर बाद कैमरा जब घायल महिला की तरफ गया तो वो मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आईं। महिला चेन्नई सुपर किंग्स की फैन थी।