इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 15वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें LSG की टीम ने शानदार तरीके से इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 149 (एक सौ उनचास) रन बनाए थे। जिसके बाद LSG की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 52 (बावन) गेंदों में 80 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम को कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने शानदार शुरुआत देने का काम किया। जिसमें दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर में 48 (अड़तालीस) रन जोड़ दिए .
क्विंटन डी कॉक ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब लेकर जाने का काम किया। जिसमें डी कॉक के बल्ले से 52 गेंदों में 80 रनों की पारी देखने को मिली। जिस समय वह आउट हुए LSG की जीत लगभग तय हो चुकी थी और टीम ने उसके बाद इस स्कोर को 19.4 ओवरों में हासिल करते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।