अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया साथ ही शब्दों की मर्यादायें भी तोड़ दीं। दरअसल, कांग्रेस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने को मेनिफेस्टो में शामिल करने की बात कही। इस पर अब पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें
अब गुजरात में चलेगा ब्रांड योगी का जादू, मोदी-शाह सहित 40 स्टार प्रचारकों में शामिल
एलन मस्क बने ट्विटर के मालिक तो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड एंबर हर्ड ने डिलीट किया अपना अकाउंट
मेनिफेस्टो में पार्टी के वादे का जिक्र करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने मीडिया से कहा कि वो गुजरात चुनाव में पीएम को उनकी ‘औकात’ दिखाएंगे। पीएम मोदी कितनी कोशिश कर लें, वे सरदार पटेल नहीं बन सकते। मिस्त्री के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के नेताओं का चरित्र दिखाता है। वे देश के प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गुजरात की जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी।
2017 के ट्रैक पर कांग्रेस
मिस्त्री का यह बयान कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है क्योंकि साल 2017 में भी ऐसा ही हुआ था। जब पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल किया था। अय्यर का यह बयान 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान का ही था। भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया था और चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी थी।
हर दिन दो से तीन गालियां खाता हूं
उधर, शनिवार को तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर निजी हमला करने वालों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि वह इतनी मेहनत करने के बावजूद थकते क्यों नहीं। मैं जवाब देता हूं, “क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं…भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह (गालियां) मेरे अंदर पोषण में बदल जाती हैं।”
gujarat assembly elections 2022, Madhusudan Mistry, Madhusudan Mistry congress, Madhusudan Mistry statement, Madhusudan Mistry news,