नई दिल्ली। भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। कई हिस्सों में गर्म हवाएं (heat wave) चल रही हैं। अब मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी, बिहार, तमिलनाडु, मप्र, झारखंड, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ेगा। बिहार में तो heat wave को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने जताया अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक ओडिशा, विदर्भ के कुछ इलाकों में जबरदस्त गर्म हवाएं चलेंगी। साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड में गर्मी का प्रकोप अगले तीन दिन ज्यादा रहेगा। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, पूर्वी उप्र, बिहार और पूर्वी मप्र में अगले दो दिनों तक गर्मी सताएगी। वहीं तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे तक जमकर गर्मी पड़ेगी।
बिहार में हीटवेव ने तोड़ा रिकॉर्ड
बिहार में हीटवेव ने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसके चलते कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को 24 जून तक बंद कर दिया गया है। इससे पहले 2012 में 19 दिनों तक लगातार हीटवेव का दौर रहा था। इस बार हीटवेव को चलते हुए 20 दिन हो गए हैं। गोवा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी गर्मी की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।
इन जगहों पर भारी बारिश के आसार
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर के चलते राजस्थान के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं उत्तर पूर्वी राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी मप्र और दक्षिण पश्चिमी उप्र में सोमवार और मंगलवार को बारिश के आसार हैं। उत्तरी गुजरात के कुछ इलाकों में भी आज भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पूर्वी राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।