मुंबई के पश्चिमी उपनगर दहिसर में रविवार दोपहर एक 24 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हुए हैं। दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए इमारत से *36 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
सातवीं मंजिल से शुरू हुई आग
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग दहिसर पूर्व के शांति नगर स्थित न्यू जनकल्याण सोसाइटी की सातवीं मंजिल पर दोपहर करीब तीन बजे लगी थी। देखते ही देखते लपटें ऊपर की मंजिलों तक फैल गईं और पूरी इमारत में धुंआ भर गया।
दमकल की बड़ी कार्रवाई
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम सात गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन मौके पर पहुंचे। अग्निशमन दल को घने धुएं और ऊंची इमारत के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
बच्ची और बुजुर्ग महिला की मौत
इस हादसे में एक छोटी बच्ची और एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई। ग्राउंड फ्लोर से चौथी मंजिल तक स्मोक फैलने से दम घुटने जैसी स्थिति बन गई थी, जिससे लोग फंस गए।
सेफ्टी सिस्टम पर सवाल
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि इमारत में फायर सेफ्टी उपकरण काम नहीं कर रहे थे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।