हरिद्वार। सपा संस्थापक व उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अस्थियां मोक्ष की कामना के साथ आज हरिद्वार के नमामि गंगा घाट से पवित्र गंगा नदी में विसर्जित हो गईं। अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के लिए पूरा यादव परिवार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में गंगा घाट पहुंचा।
यह भी पढ़ें
पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम, अखिलेश ने दी मुखाग्नि
केरल में झगड़े के बीच शख्स ने काट दी पत्नी की उंगलियां
सैफई की कोठी से अखिलेश अस्थि कलश लिए हरिद्वार के लिए निकले तो उनके साथ चाचा शिवपाल यादव और पत्नी डिंपल यादव सहित पूरा कुनबा था। प्राइवेट जेट से सैफई हवाई पट्टी से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट तक सफर में भी चाचा शिवपाल, अखिलेश और डिंपल के साथ रहे।
नमामि गंगे घाट पर अस्थि विसर्जन से पहले ही पूजा के दौरान घाट से कुछ दूरी पर बड़ी तादाद में Mulayam Singh Yadav के समर्थक मौजूद रहे। घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच दोपहर 2:10 बजे अखिलेश यादव ने अपने पिता प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दीं। कर्मकांड के दौरान कई बार अखिलेश की आंखें नम हुईं।
अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के बाद अखिलेश यादव नदी से निकलकर वापस घाट पर लौटे। यहां एक बार फिर उन्होंने अस्थि विसर्जन के बाकी कर्मकांड पूरे किए। सबने दोनों हाथ जोड़कर मां गंगा को प्रणाम करने के साथ मुलायम सिंह यादव को भी नमन किया। इसी के साथ पूजन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई और ‘मुलायम सिंह यादव अमर रहें’ के नारे लगने लगे। कर्मकांड की पूरी प्रक्रिया 45 से 50 मिनट तक चली।
अखिलेश और पूरे परिवार ने किया गंगा स्नान
अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद अखिलेश यादव, डिंपल यादव, उनके बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों ने गंगा स्नान भी किया।
Mulayam Singh Yadav, Mulayam Singh Yadav latest news,