सैफई (इटावा)। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके पुत्र व पूर्व सीएम अखिलेश यादव उनका पार्थिव शरीर लेकर शाम 5.23 बजे सैफई पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा।
यह भी पढ़ें
मुलायम सिंह यादव के निधन पर उप्र में तीन दिन का शोक घोषित, सीएम योगी ने जताया दुःख
गृहमंत्री अमित शाह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया शोक, मेदांता जाकर दी श्रद्धांजलि
कार्यकर्ता ‘नेता जी अमर रहे’ व ‘जब तक सूरज चाँद रहेगा नेता जी का नाम रहेगा’ के नारे लगा रहे थे, इस दौरान सपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ 4:35 बजे इटावा के सैफई पहुंचे। इसके बाद से वह पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे थे। PM नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल समेत तमाम गणमान्य नेता कल सैफ़ई पहुँचेंगे।
मथुरा से लेकर आगरा तक लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए सैफई के लिए ले जाया गया। इस दौरान जब शव यात्रा मथुरा के मांट और बाजना से गुजरी तो वहां पहले से मौजूद लोगों की भीड़ ने अपने नेता को अंतिम विदाई दी।
इसके बाद ये यात्रा आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर पहुंची। यहां पहले भी पहले से ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ जमा हुई थी। शव को देख लोगों की आंखे नम हो गईं।
चंदन की लकड़ी से होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार
यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ी से होगा। इत्रनगरी कन्नौज से लकड़ी और फूल लेकर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सैफई पहुंचे हैं।