मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। दिल्ली पहुंचते ही एनआईए उसे मुंबई अटैक केस में गिरफ्तार करेगी। राणा को दिल्ली लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।
तहव्वुर राणा को बुलेट प्रूफ गाड़ी में ले जाया जाएगा
26/11 के आतंकी को बुलेट प्रूफ गाड़ी में पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वॉक्टर लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ मार्क्स मेन गाड़ी को भी स्टैंड बॉय में रखा गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कमांडोज इस गाड़ी के साथ भी स्टैंड बॉय पर हैं। मार्कसमेन गाड़ी बेहद सुरक्षित गाड़ी होती है जिसमें किसी तरह का हमला कारगर नहीं हो सकता। बड़े आतंकियों, गैंगस्टरों को इसी गाड़ी से स्पेशल सेल कोर्ट और एजेंसी के दफ्तर लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल करती है।
आतंकी तहव्वुर राणा की कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई। पटियाला कोर्ट छावनी में तब्दील हुआ। मीडिया की एंट्री आज कोर्ट में बंद की गई। सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। पैरा मिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान।