नागपुर सेंट्रल जेल से आज अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली को रिहा कर दिया गया। हत्या के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से बाहर निकाला गया। रिहाई के बाद गवली सीधे नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से मुंबई रवाना हो गए।
गवली की रिहाई के समय उनके परिजन और भाई मौजूद थे। जेल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और एटीएस की टीम भी तैनात रही।
गौरतलब है कि अरुण गवली ने 2004 में मुंबई की एक विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक का पद संभाला था। वहीं, 2012 में शिवसेना पार्षद कमलाकर जमसांदेकर की हत्या के मामले में मुंबई सत्र न्यायालय ने उन्हें उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें नागपुर जेल में स्थानांतरित किया गया था।